मथुरा, सितम्बर 19 -- अब तक किशोरी को युवक द्वारा बहला फुसला कर ले जाने के मामले सामने आते थे, लेकिन हरियाणा के रेवाड़ी में रहने वाली युवती अपने ही मोहल्ले में रहने वाले एक किशोर को लेकर भाग आई। किशोर के परिजनों की सूचना पर जीआरपी ने दोनों को गुरुवार की रात मथुरा जंक्शन पर कर्नाटका एक्सप्रेस से पकड़ लिया। युवती के परिजनों ने उसे लेने से इनकार कर दिया। युवती को भरतपुर के अपना घर में आवासित कराया गया है। युवती विगत 15 दिन से किशोर को लेकर घूम रही थी। किशोर के परिजनों ने रेवाड़ी के थाने में उसे बहला फुसला कर भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। किशोर के परिजनों को पता चला कि युवती किशोर को लेकर कर्नाटका एक्सप्रेस में सवार होकर कहीं जा रही है। इस पर परिजनों ने रेवाड़ी के थाने में इसकी सूचना दी। हरियाणा पुलिस ने जीआरपी थाना प्रभारी यादराम से बा...