देवरिया, जून 25 -- देवरिया, निज संवाददाता: शहर के लकड़ी हट्टा दुर्गा मंदिर के पास से एक किशोर को उठाकर ले जाने व पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने पांच के विरुद्ध केस दर्ज किया है। साथ ही मामले की जांच में जुट गई है। शहर के मोतीलाल रोड के रहने वाले उदय प्रताप पांडेय ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। आरोप है कि उनका 16 वर्षीय छोटा भाई सूर्य प्रताप पांडेय लकड़ी हट्टा दुर्गा मंदिर के पास चाय की दुकान पर खड़ा था। इस बीच पांच युवक आए और उसे बैठाकर फिल्ड में ले गए और बेरहमी से पिटाई की। जिससे वह घायल हो गया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने निखिल गोस्वमी, अंश भट्ट, सुमित सिंह, माधव वर्मा व एक अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...