कौशाम्बी, जून 28 -- कसेंदा, हिन्दुस्तान संवाद संदीपनघाट थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर किशोरी को भगा ले जाने का आरोप लगाया और शिकायत करने उसके घर पहुंच गए। आरोप है कि युवक के परिजनों ने किशोरी की मां के साथ मारपीट की। साथ ही लाठी-डंडा लेकर दौड़ा लिया। पीड़िता ने की मां ने भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने प्रकरण की तहरीर मिलने पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...