गाज़ियाबाद, अगस्त 1 -- गाजियाबाद। मसूरी थानाक्षेत्र में किशोर को बंधक बनाकर पीटने और फिर घर आकर किशोर के परिवार पर हमला करने का मामला सामने आया है। हमले में भाई-बहन के दांत टूट गए, जबकि हमलावरों ने छेड़छाड़ कर युवती को अगवा करने का प्रयास भी किया। पुलिस ने सात नामजद समेत कुल 13 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। इंद्रगढ़ी में रहने वाली युवती का कहना है कि 30 मई की रात करीब साढ़े आठ बजे उनके 14 वर्षीय भाई के पास अभिषेक नाम के लड़के का फोन आया। अभिषेक ने भाई को कहीं बुलाया था। फोन कटते ही छोटा भाई घर से निकल गया। मोहिनी के मुताबिक दो घंटे तक घर न आने पर बड़ा भाई उसकी तलाश में निकल गया। ढूंढ़ते-ढूंढ़ते वह रामप्रसाद प्रधान के घर के पीछा पहुंचा तो वहां अभिषेक, प्रिंस, चिंटू, सौरभ, सूरज, प्रिंस का मामा, अशरफ उर्फ पप्पू तथा पांच...