शाहजहांपुर, अप्रैल 24 -- चार माह पूर्व गायब हुए किशोर को पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के मुताबिक किशोर परिजनों से नाराज़ होकर घर से चला गया था। गांव मुड़िया चक के नन्हें का पुत्र अजीत 13 वर्ष विगत 21 दिसंबर को गायब हो गया था। उसका कोई सुराग न लगने पर पिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराकर बरामद करने की मांग की थी। पुलिस उसकी तलाश में लगी थी। उसकी लोकेशन झारखंड मडाला में मिल रही थी। मंगलवार देर शाम पुलिस ने मुखबिर ने किशोर के कस्बे में चौराहे पर होने की सूचना दी। पुलिस टीम ने मेन चौराहा पर खड़े टीशर्ट और पैंट पहने किशोर को थाने लाकर नाम पता पूछा। किशोर के नाम पते की पुष्टि करने के बाद पुलिस ने परिजनों को बुलाया। जरुरी औपचारिकता के बाद किशोर को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस पूछताछ में परिजनों से किसी बात पर नाराज़ होकर कि...