मैनपुरी, नवम्बर 22 -- थाना पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम नगला मांधाता से गायब 10 वर्षीय किशोर को 1 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर परिजनों सौंप दिया। थाना पुलिस को शुक्रवार शाम दीपक कुमार पुत्र मुन्ना लाल निवासी नगला मांधाता ने 10 वर्षीय किशोर कार्तिक पुत्र अनूप शाक्य के गायब होने की सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक अनुरुद्ध प्रताप सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए किशोर के सकुशल बरामद के लिए टीम गठित की। टीम के उपनिरीक्षक प्रेमनाथ यादव, हेड कांस्टेबल कृष्णवीर सिंह, उमाशंकर ने किशोर को जनपद फिरोजाबाद के थाना अरांव क्षेत्र के ग्राम कुड़ीना से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने परिजनों को थाने बुलाया और किशोर को सौंप दिया। परिजनों ने बताया कि कार्तिक के पिता ग्राम चिरैयापुर में खेती करते हैं, वह स्कूल के बाद खेलते-खेलते वहां से चला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान ...