लखीमपुरखीरी, मई 1 -- चपरतला। मैगलगंज थाना क्षेत्र में अपने भाई को खाना देने जा रहे 14 वर्षीय किशोर को उसके पड़ोसी दुकानदार ने जिंदा जलाने की कोशिश की। उस पर पेट्रोल छिड़कर माचिस लगा दी। वक्त रहते लोगों ने किशोर को कंबल डालकर बचा लिया। उसे झुलसी हालत में सीएचसी से जिला अस्पताल शाहजहांपुर रेफर किया गया है। पुलिस घटना की वजह आपसी रंजिश बता रही है। आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर है। चपरतला टोल टैक्स के बगल में रियाजुद्दीन निवासी मैगलगंज परचून की दुकान चलाता है। रोज के भाति उसका 14 वर्षीय छोटा भाई मोनिश गुरुवार दोपहर भाई रियाजउद्दीन के लिए खाना देने लिए गया था। बताते हैं कि पड़ोस में ही मुमताज हुसैन निवासी मैगलगंज की भी ग्रीस की दुकान है। रियाजुद्दीन का आरोप है कि मुमताज ने मोनिश को रास्ते में घेर लिया और उस पर पेट्रोल छिड़कर माचिस की तीली फेंक दी। ...