गंगापार, अप्रैल 16 -- जुगनीडीह गांव निवासी निरंजन गौतम पुत्र भारत लाल बाइक से अपनी बुआ की शादी का समान पहुंचाने जा रहा था। आरोप है कि जैसे ही वह सिकंदरा डाकखाने के पास पहुंचा ही था कि वहां पर पहले से घात लगाकर बैठे अनुज, हार्दिक, अरुण व उनके आठ साथी निरंजन गौतम को रोक कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालियां देने लगे। विरोध करने पर उक्त लोग मिलकर निरंजन को लाठी डंडे से पीट कर अधमरा कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। उक्त घटना की तहरीर निरंजन ने बहरिया थाने में दी। पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ दलित उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...