नवादा, अप्रैल 29 -- नवादा, नगर संवाददाता नवादा नगर थाना क्षेत्र के राम नगर मोहल्ले में सोमवार की सरेशाम खदेड़ कर एक किशोर को गोलियों से भून दिया गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान गोपाल नगर मोहल्ला निवासी रामपदारथ यादव के 17 वर्षीय पुत्र काजू कुमार के रुप में की गई है। मिल रही जानकारी के अनुसार, उसे शरीर में तीन-चार गोलियां दागी गई हैं। गोली मारकर हत्या की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है। घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने राम नगर के पास सड़क को जाम कर दिया। समाचार लिखे जाने तक पथ जाम था। मिल रही जानकारी के मुताबिक, किशोर राम नगर मोहल्ले से गुजर रहा था। तभी अपराधियों ने उसपर फायरिंग करना शुरू कर दिया। जिसके बाद वह भागने लगा। तब अपराधी ने खदेड़ते हुए उसपर ताबड़तोड़ ...