हाथरस, अगस्त 8 -- सिकंदराराऊ। कोतवाली क्षेत्र के गांव चित्तरपुर में नामजदों ने जमीन हड़पने को लेकर 14 वर्षीय बालक को ईट मारकर घायल कर दिया। घायल बालक के बाबा ने नामजद आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने को कोतवाली में तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार गांव चित्तरपुर निवासी झम्मन सिंह पुत्र अनोखे लाल ने दी तहरीर में आरोप लगाया है कि उसके कोई संतान नहीं है। और उसका एक नाती लवकुश उम्र 14 वर्ष है जो मेरे हिस्से की जमीन का मेरे बाद वह हिस्सेदार है। इसके चलते तीन नामजद जबरन नाती के हिस्से की जमीन को उसे जान से मार कर हड़पना चाहते है। लवकुश अपनी मां के साथ पंजाब रहता है और वह कुछ दिन पूर्व वह गांव में आया है। बुधवार की रात्रि 11 बजे के लगभग आरोपियों ने उस पर ईंट का प्रहार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...