मैनपुरी, अप्रैल 19 -- एडीजे-6 कोर्ट ने दो किशोरियों को बहला फुसलाकर अगवा करने, उनके साथ दुष्कर्म करने और पॉक्सो एक्ट के एक आरोपी को 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। आरोपी पर 30 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। इस मामले में औंछा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन जांच में पुलिस ने आरोपी का नाम पता किया और उसके खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी। औंछा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने वर्ष 2021 में पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि उसकी दो नाबालिग पुत्रियों को अज्ञात बहला फुसलाकर अगवा कर ले गए हैं। पुलिस ने इस मामले में अगवा करने, दुष्कर्म करने और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और जांच के बाद एक आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी। न्यायालय एडीजे कोर्ट-6 ने ...