गया, अप्रैल 15 -- इमामगंज थाना क्षेत्र के चुआवार गांव में 12 मार्च 2025 को एक किशोर की आपसी विवाद में पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में फरार चल रही मुख्य अभियुक्त चिंता देवी को पुलिस ने मंगलवार को आमस थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव स्थित ननद के घर से गिरफ्तार किया और पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि चुआवार गांव निवासी योगेन्द्र भारती के 18 वर्षीय गुलशन कुमार को बच्चों के साथ आपसी विवाद में कुछ लोगों ने पीटपीट कर हत्या कर दी थी। जिस मामले में गांव के ही चिंता देवी मुख्य अभियुक्त थी। वह घटना के दिन से फरार चल रही थी। इस मामले एक आरोपी पहले ही कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...