बरेली, जनवरी 29 -- बिथरी चैनपुर के गांव रामनगर में गोली लगने से घायल किशोर की हालत गंभीर बनी है। गोली उसके सिर में फंसी हुई है। इस मामले में घायल किशोर की मां ने अज्ञात हमलावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। रामनगर में रहने वाले निर्दोष का बेटा 16 वर्षीय सोनू सोमवार रात करीब आठ बजे चार-पांच दोस्तों के साथ बैठकर आग सेंक रहा था। उसकी मां के मुताबिक, इसी बीच किसी अज्ञात हमलावर ने उस पर फायर कर दिया। गोली उसके बेटे के सिर में लगी और वहीं गिर पड़ा। गोली मारकर हमलावर वहां से भाग निकला। उसके बेटे का निजी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। गोली उसके सिर में फंसी है और उसकी हालात अभी भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...