रामपुर, जुलाई 4 -- मदरसे में ले जाकर किशोर संग कुकर्म करने के आरोपी इमाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला काशीपुर निवासी नावेद पुत्र हबीब लगभग तीन माह से कोतवाली के एक गांव में इमामत करने के साथ मदरसे में बच्चों को पढा़ता था। मस्जिद और मदरसे के बराबर में खाली जमीन पर ग्रामीणों के सहयोग से मोहर्रम के ताजिये बनाय रहे थे। गुरुवार को गांव का ही 13 वर्षीय बालक अन्य बालको के साथ ताजियेदारों द्वारा बनाए जा रहे ताजियों को देखने पहुंच गया था। आरोप है कि इस दौरान वहां पर इमाम नावेद पहुंच गया था और अन्य बालकों को घर भेज दिया था, जबकि इमाम नावेद बालक को मदरसे के टूटे हुए कमरे ले गया था और अश्लील हरकत करने लगा, जब किशोर ने विरोध किया तो इमाम ने बालक को डरा धमकाकर उसके साथ जबरन कुकर...