दरभंगा, अगस्त 5 -- दरभंगा/बेनीपुर, हिटी। लहेरियासराय बाल गृह में बहेड़ा थाना क्षेत्र के फरदाहा निवासी किशोर की संदिग्ध स्थिति में मौत से उसके परिजन काफी दुखी व आक्रोशित हैं। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों ने सोमवार को शव के साथ दोनार-बेनीपुर मुख्य सड़क को सोनकी थाना क्षेत्र के चिकनी मोड़ के पास सड़क को जाम कर दिया। दर्जनों की संख्या में दिलखुश के परिजन, रिश्तेदार एवं ग्रामीण शव के साथ सड़क पर उतर गए। परिजनों का आरोप था कि बाल गृह में साजिश के तहत किशोर की हत्या की गई है। वे लोग दोषियों पर कार्रवाई एवं इंसाफ की मांग कर रहे थे। घटना की सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष बसंत कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझने का प्रयास किया, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे। वे लोग वरीय अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे...