खगडि़या, अक्टूबर 9 -- खगड़िया । नगर संवाददाता बेगूसराय के किशोर की मंगलवार की देर शाम संदिग्ध मौत के बाद बुधवार को सदर अस्पताल में एफएसएल की टीम ने जांच की। इस दौरान तीन सदस्यीय जांच टीम ने किशोर के शव का काफी बारीकी से जांच की और मौत के कारणों की जानकारी प्राप्त की। मिली जानकारी के अनुसार टीम ने बाल सुधार गृह का भी जायजा लिया। बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम बाल सुधार गृह के एक किशोर की मौत हो गई थी। इसके बाद बुधवार की सुबह होने के बाद फोरेसिंक की टीम पहुंची थी। वहीं दूसरी ओर सदर अस्पताल के पांच सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने किशोर का पोस्टमार्टम किया। इस मौके पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी कमलेश कुमार, सदर एसडीओ धनंजय कुमार, मुख्यालय डीएसपी प्रवीण झा, पेशकार रोहित राज, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक के अलावा डॉ अभय कुमार समेत पुलिस बल के जवा...