हरिद्वार, मई 9 -- हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र से एक बुजुर्ग महिला का 15 वर्षीय पोता संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट के मुताबिक कड़च्छ निवासी महिला लज्जावती ने शिकायत कर बताया कि बीते बुधवार की शाम को पोता बाहर गया था, जो रात तक वापस नहीं आया। देर रात तक वापस न आने पर तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट ने बताया लापता नाबालिग की तलाश की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...