नई दिल्ली, मई 29 -- अवॉर्ड शोज में धांधली की बात अक्सर एक्टर्स दबी जुबान से करते रहते हैं। अब किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने भी इस बात को कन्फर्म किया है। खबरें थीं कि किशोर कुमार को नैशनल अवॉर्ड देने के लिए उनसे घूस की मांग की गई थी। अब अमित ने पूरी बात बताई है कि कैसे दिल्ली से फोन आया और उनके पिता ने क्या जवाब दिया था। यह फिल्म थी दूर गांव की छांव में।मिनिस्ट्री से आया था फोन विकी लालवानी से बातचीत में अमित ने माना कि अवॉर्ड के बदले घूस की खबरें सच थीं। अमित बोले, 'हां, ऐसा हुआ था। उनको दिल्ली में मिनिस्ट्री से किसी का फोन आया था। उस वक्त हकीकत, दोस्ती और दूर गांव की छांव को नैशनल अवॉर्ड मिलने की उम्मीद थी। उन लोगों ने मेरे पिता से कहा, 'अगर आप कुछ करते हैं या देते हैं तो हम आपको नॉमिनेट कर सकते हैं।' मेरे पिता बोले, 'मेरी जान के पी...