रांची, सितम्बर 10 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। किशोर कुमार फैंस क्लब का स्थापना दिवस 20 सितंबर को लालपुर के एक होटल में शाम 6 बजे से आयोजित होगा। इस मौके पर संगीत प्रेमियों के लिए गीतों की महफिल सजेगी। गायक सदाबहार नगमें व गीत प्रस्तुत करेंगे। संस्थापक अध्यक्ष सोमेन मुखर्जी ने बताया कि संगठन की ओर से वर्षभर गीत-संगीत से संबंधित कार्यक्रम होते हैं। संगठन के वरिष्ठ सदस्य गिरिजा शंकर पेड़ीवाल, विवेक पासवान, सौरभ रॉय एवं अन्य आयोजन की तैयारी में जुटे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...