गोरखपुर, अगस्त 1 -- सचित्र गोरखपुर, निज संवाददाता। सदाबहार गायक किशोर कुमार के जन्मदिन पर किशोर कुमार आर्टिस्ट वेलफेयर सोसाइटी एवं अनुदीप फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में चार दिवसीय किशोर कुमार फेस्टिवल का शुक्रवार को विजय चौक स्थित एक रेस्टोरेंट में शुभारंभ हुआ। फेस्टिवल के पहले दिन 'डांस मस्ती विथ किशोर दा में कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोहा। इसके पूर्व मुख्य अतिथि के नितिन मातनहेलिया ने किशोर कुमार के चित्र पर माल्यार्पण किया। मौके पर संस्थाध्यक्ष अनुराग सुमन, अंचल श्रीवास्तव, प्रवीण श्रीवास्तव, शशिकांत गुप्ता, सौरभ सिंह, प्रफुल्ल नागरकर, हर्ष तिवारी, रंजीता पांडेय व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...