गोरखपुर, अगस्त 2 -- किशोर कुमार आर्टिस्ट वेलफेयर सोसाइटी व अनुदीप फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय किशोर कुमार फेस्टिवल के दूसरे दिन एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालक इंटर कॉलेज में किया गया। यहां दृष्टिबाधित छात्रों के साथ मिलकर किशोर कुमार का प्री-बर्थडे मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था अध्यक्ष अनुराग सुमन ने किशोर दा के चित्र पर माल्यार्पण से किया। इसके बाद सचिव दीप्ति अनुराग ने पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संगीत संध्या की शुरुआत मेरे नैना सावन भादो... गीत से हुई जिसे विकास और विश्वजीत ने प्रस्तुत किया। शिवा ने अगर तुम ना होते... गीत गाकर श्रोताओं को भावुक कर दिया, जबकि विकास और अमित चौरसिया ने बाबुल का यह घर बहना... गाकर रक्षाबंधन के भाव को छू लिया। संगीत प्रस्तुति मे...