मेरठ, अक्टूबर 14 -- पुलिस लाइन विक्टोरिया पार्क स्थित गढ़वाल सभा भवन में सोमवार को तानसेन सोशल वेलफेयर एसोसिएशन ने हिंदी सिनेमा के महान गायक स्व. आभास कुमार गांगुली उर्फ किशोर कुमार की 38वीं पुण्यतिथि मनाई। एक भव्य संगीत संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलाकारों ने किशोर दा के अमर गीतों के माध्यम से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मुख्य अतिथि एडवोकेट व पूर्व इनकम टैक्स ऑफिसर ठाकुर शमशेर सिंह और अध्यक्षता पूर्व कमिश्नर डॉ. आर.के. भटनागर ने की। प्रदीप कुमार वार्ष्णेय ने 'जीवन से भरी तेरी आंखें, शकील सैफी ने 'तुम भी चलो हम भी चलें, चलती रहे ज़िंदगी, गुड्डी शर्मा व डॉली जैन ने 'ज़िंदगी एक सफर है सुहाना, शम्मी राणा 'जिसके लिए सबको छोड़ा, श्रीचंद ने 'तेरे जैसा यार कहां, जीतू धवन ने 'यह जो मोहब्बत है परी अरू ने 'इना मीना डीका गाने पर डांस ...