मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 18 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरुराज के कोटिया गांव में गुरुवार को पटना स्थित महावीर मंदिर न्यास के सचिव रहे आचार्य किशोर कुणाल की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया। ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि 1972 बैच के गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी रहे किशोर कुणाल ने पूरा जीवन धर्म और सामाजिक कार्यों में समर्पित कर दिया। महावीर मंदिर के माध्यम से उन्होंने महावीर कैंसर हॉस्पिटल और महावीर बाल अस्पताल जैसे कई संस्थान बनवाए। उन्होंने कहा कि आचार्य के अधूरे कार्यों एवं उनके सपनों को उनके पुत्र सायन कुणाल पूरा करने का हरसंभव प्रयास करेंगे। कार्यक्रम में पहुंचे कई गणमान्य ने आचार्य के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर आचार्य किशोर कुणाल की धर्मपत्नी अनीता कुणाल, बहू लोजपा (आर) की सांसद शांभवी च...