प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 8 -- पृथ्वीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। देहात कोतवाली क्षेत्र के राजापुर हवाई अड्डा निवासी 16 वर्षीय विकास पटेल की हत्या में 25-25 हजार रुपये के दो इनामी आरोपियों को पुलिस ने रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। घटना में दो इनामी आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। देहात कोतवाली क्षेत्र के राजापुर हवाई अड्डा निवासी गिरिवर पटेल के तीन बेटों में सबसे छोटा 16 वर्षीय विकास पटेल चार सितंबर की शाम घर से निकला था। इस दौरान उसकी पीटकर हत्या कर दी गई और शव गांव से बाहर कुएं में फेंक दिया गया। खोजबीन के दौरान पता चला कि मुल्लापुर गांव के पास कुछ लोग मारते-पीटते हुए विकास को नाले की ओर घसीट रहे थे। मां श्यामादेवी ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई तो पुलिस ने एक लड़की से प्रेम संबंध के चलते दो लोगों को हिरासत में लिया।...