हाजीपुर, जुलाई 2 -- सहदेई बुजुर्ग । सं.सू. सहदेई थाना क्षेत्र के क्षेत्र के चकजमाल पंचायत के वार्ड संख्या सात में एक किशोर की हत्या कर उसके शव को बांस के सहारे टांग देने के मामले में पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए हत्या में संलिप्त आरोपियों की तलाश कर रही है। बताया गया कि सोमवार की सुबह चकजमाल निवासी रामदयाल राय के 12 वर्षीय नाती जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के जुड़ावनपुर निवासी कलेश्वर राय के पुत्र दीपांशु कुमार की निर्मम तरीके से हत्या कर बांस में टांगा गया शव बरामद किया गया था। किशोर का शव उसके नाना के घर के सामने कुछ ही 20 फिट की दूरी पर नहर किनारे बांस से टांगा गया था। बालक के शव को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया था। इसके बाद सोमवार की शाम में ही उसके शव का अंतिम संस्कार चेचर गंगा घ...