उन्नाव, नवम्बर 6 -- शुक्लागंज। तीन माह पहले किशोर की हत्या में जेल में बंद आरोपित के 80 वर्षीय पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को बुजुर्ग की बेटी के घर में अनजाम दिया गया। बुधवार देर रात असलहों से लैस आरोपितों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने नौ नामजद के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर छह को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के गगनीखेड़ा में 31 अगस्त को पुरानी रंजिश के चलते फायरिंग की घटना हुई थी। गांव निवासी सोनू निषाद के 10 वर्षीय बेटे अजीत की गोली लगने से मौत हो गई थी। पुलिस ने मुख्य आरोपित अशोक को दूसरे दिन गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं, साकेत पाल को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। वहीं, आरोपित शुभम गौतम उर्फ सत्या, धनंजय सिंह, सुनील, दीपक सविता, राकेश कनौजिया भी जेल भेजे जा चुके ह...