आरा, अगस्त 17 -- -बिहिया टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के समीप बरामद हुआ था शव -तीन भाइयों में सबसे छोटा और नौवीं कक्षा का छात्र था हि. फॉलोअप बिहिया। निज संवाददाता भोजपुर के बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया नगर स्थित टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज से लगभग दो सौ मीटर आगे नहर से चार दिन पूर्व 15 वर्षीय किशोर का शव बरामदगी के मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है। इस मामले में छह दोस्तों के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज कराई गई है। मृत किशोर बिहिया थाना क्षेत्र के बुढ़नावीर गांव निवासी सुरेश यादव का पुत्र मनु यादव था। मृतक के शरीर पर पीटे जाने और गोली मारने का निशान होना बताया जा रहा था। थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने सड़े-गले शव का पोस्टमार्टम पटना पीएमसीएच में कराया। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा मनु यादव ओसाईं में नौवीं कक्षा का छात्र था। हत्या का खुलासा करने के ल...