अयोध्या, दिसम्बर 25 -- अयोध्या संवाददाता। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में तीन दिन पूर्व गोली लगने से हुई एक किशोर की मौत मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त देशी पिस्तौल और तीन कारतूस बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी का मेडिकल परीक्षण करवा चालान किया है। मंगलवार को तिहुरा उपरहार गांव में दूसरी पहर पड़ोसी मनोज वर्मा के घर में खेल रहे गांव निवासी आलोक वर्मा उर्फ शनि वर्मा (16 वर्ष ) पुत्र स्व.राम निहोर वर्मा को पड़ोस में रहने वाले अनीस यादव (20 वर्ष) ने गोली मार दी थी। घायल शनि वर्मा को दर्शन नगर मेडिकल कालेज पहुंचाए जाने के बाद डाक्टर ने रेफर कर दिया था और लखनऊ ले जाते समय रौनाही थाना क्षेत्र में उसकी मौत हो गई थी। मृतक की मौसी शीला वर्मा ने अनीस यादव के खिलाफ हत्या की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई ...