गोपालगंज, दिसम्बर 15 -- गोपालगंज,नगर प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के खैरटिया गांव में बीते 12 दिसंबर की रात गोली मारकर की गई किशोर की हत्या के मामले में पुलिस ने दो और युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस की टीम उनसे हत्या के कारणों और इसमें शामिल लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है। उनसे पूछताछ के दौरान पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर किशोर की हत्या क्यों की गई और वारदात को किसने अंजाम दिया। इधर, नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस की टीमें उनके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही हैं। घटना के बाद से ही सभी नामजद आरोपित अपने घर छोड़कर फरार बताए जा रहे हैं। मालूम हो कि खैरटिया गांव निवासी ऑटो चालक चंदन प्रसाद का पुत्र आलोक कुमार घटना की रात अपने घर के बगल स्थित दुकान के पास ट्रैक्टर पर बैठकर मोबाइल में गेम खेल रहा...