हाजीपुर, दिसम्बर 7 -- सहदेई बुजुर्ग । सं.सू. थाना क्षेत्र के चकजमाल में 30 जून को एक किशोर की हत्याकर उसके शव को उसके नाना के घर के सामने टांग देने के मामले में दूसरे अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष गौतम कुमार साह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी चकजमाल निवासी स्व. शंकर राय का पुत्र विश्वनाथ राय है। जिसे हाजीपुर से गिरफ्तार किया गया है। इस मामले को लेकर मृतक किशोर की मां चकजमाल वार्ड नं. 7 निवासी कालेश्वर राय की पत्नी सरिता देवी ने उनका पुत्र दिपांशु कुमार की साजिश के तहत अपहरण कर हत्या कर देने एवं शव को टांग देने के मामले में कांड संख्या 234/25 के तहत अशोक राय पिता मोसाफिर राय उर्फ शोभीत राय, रौशन कुमार पिता मोसाफिर राय, बृजनाथ राय पिता स्व. गनौर राय, विश्वनाथ राय पिता स्व. शंकर राय, राजू कुमार पिन...