गोपालगंज, दिसम्बर 19 -- गोपालगंज,नगर प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के खैरटिया गांव में 12 दिसंबर की रात गोली मारकर हुई किशोर की हत्या के मामले में पुलिस ने एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान खैरटिया गांव निवासी मंतोष कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। नगर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि मामले में फरार चल रहे अन्य नामजद व अज्ञात आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। ज्ञात हो कि खैरटिया गांव निवासी ऑटो चालक चंदन प्रसाद का 15 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार घर के बाहर स्थित गुमटी के पास मोबाइल में गेम खेल रहा था। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश मौके पर पहुंचे और किशोर के सिर के पीछे गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। हत्य...