बिजनौर, नवम्बर 15 -- सीजेएम नरेंद्र कुमार ने किशोर की हत्या करने के आरोप में आरोपी वकीला और उसके पुत्र रिहान सहित दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए है। थाना नजीबाबाद के गांव बोरेकी निवासी दिलशाद पुत्र मुबीन ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में बताया के वकीला और उसका पुत्र रिहान उसके परिवार से रंजिश रखते हैं और उसके 14 वर्षीय पुत्र फैसल को जान से मारने की धमकी भी दे चुके हैं। आरोप लगाया कि एक जून 2025 को शाम के समय आरोपी वकीला और उसका पुत्र रिहान ने किसी अज्ञात व्यक्ति को उसके घर से उसके पुत्र फैसल को बुलाने के लिए भेजा। फैसल उस व्यक्ति के साथ चला गया। जब फैसल घर वापस नहीं आया तो, वादी दिलशाद और उसकी पत्नी गुलिस्ता गांव प्रधान और अन्य लोगों के साथ फैसल के तलाश करने निकल गए। इसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने बताया कि फैसल को आरोप...