सीतामढ़ी, जुलाई 30 -- सीतामढ़ी। पुनौरा थाना क्षेत्र के रंजीतपुर में सोमवार को चोरी के संदेह में 15 वर्षीय किशोर की गला दबा कर हत्या किए जाने की घटना के बाद अब भी गांव में तनाव का माहौल है। हत्या में शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी नही होने से परिजनों में आक्रोश है। इधर, हत्या मामले में छह लोगों के विरुद्ध एफआईआर की गई है। मृतक के पिता नंदकिशोर साह ने पुनौरा थाने में लिखित आवेदन देकर पड़ोसी राम सहाय यादव समेत छह लोगों को नामजद करते हुए हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। आवेदन में बताया गया है कि सोमवार की सुबह अभिनव घर के पास टहल रहा था। इसी दौरान चोरी की आशंका में पड़ोसी राम सहाय यादव समेत छह लोगों ने उसे पकड़ लिया और अपने घर में बंद कर बेरहमी से पीटा। परिजनों का आ...