प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 6 -- कुंडा, संवाददाता। किशोर को बहाने से घर से बुलाकर उसकी हत्या करने के बाद परिजनों से फिरौती मांग कर जानलेवा धमकी दी। किशोर का शव जौनपुर में मिला, मामले में तीन लोग जेल जा चुके हैं दो को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया। हथिगवां थाना क्षेत्र के पुरनेमऊ गांव निवासी मंगरू पटेल ने 29 जून 2025 को पुलिस को तहरीर दी। उसका 15 वर्षीय बेटा रवि पटेल उर्फ सौरभ बगैर बताए घर से लापता हो गया। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। रवि पटेल उर्फ सौरभ का शव दो महीने पहले जौनपुर में मिला। विवेचना के दौरान पुलिस ने छह लोग रवि उर्फ सौरभ की हत्या करने में प्रकाश में आए। पुलिस ने तीन लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा। शनिवार को मामले में आरोपित रिंकू उर्फ बड़कऊ निवासी सिंहगढ़ उर्फ सर्वागौहान होलागढ़ प्रयागराज व एक नाब...