मथुरा, जुलाई 17 -- खेत से गन्ना तोड़ने को लेकर किशोर की सिर कुचलकर और फांसी लगा कर हत्या करने वाले दो सगे भाइयों को एडीजे-6 नीलम ढाका की अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। किशोर का शव फरह थाना क्षेत्र की झील के पास पड़ा मिला था। शासन की ओर से मुकदमे की पैरवी सहायक शासकीय अधिवक्ता हेमेंद्र भारद्वाज द्वारा की गई। फरह थाना क्षेत्र के ग्राम पींगरी निवासी सुनील कुमार पुत्र श्यामलाल व उसका छोटा भाई 17 वर्षीय सचिन उर्फ तिलका ने 2 मई 2020 को अपने खेत पर दोपहर 2 बजे तक भूसा ढोया था। इसके बाद सचिन साइकिल पर सवार होकर अपने भाई से यह कह कर निकला की वह केसरिया के खेत पर गन्ना लेने जा रहा है। सुनील ने उसे गन्ना लेने जाने के लिए मना करते हुए सीधे घर जाने के लिए कहा था। शाम को सुनील जब घर पहुंचा तो पता चला कि सचिन घर नहीं आया है। इसके बाद वह अन्य पर...