नवादा, नवम्बर 12 -- रोह, निज प्रतिनिधि रूपौ थाना क्षेत्र के कनौलिया गांव में एक किशोर की हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने मंगलवार की शाम सड़क जाम कर दिया। जिसके कारण मतदान करवा कर वापस नवादा लौट रहे दर्जनों मतदान कर्मी ईवीएम के साथ जाम में फंस गए। प्रदर्शनकारियों के अड़े रहने के कारण पोलिंग पार्टी के कई वाहन चालक यू टर्न लेकर बुधौली के रास्ते पकरीबरावां होते हुए नवादा जाने को मजबूर हुए। सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि अरुण चौहान का 14 साल का इकलौता बेटा निरंजन कुमार टांड़ पर बधार में अधमरे हालत में पाया गया। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोर अपने घर से सुबह 10 बजे निकला था। वापस नहीं लौटने पर परिवार के सदस्यों ने खोजबीन शुरू किया। शाम में 4 बजे टांड़ पर बधार में किशोर अधमरा हालत में पाय...