बरेली, जुलाई 1 -- आंवला, संवाददाता। नगर में स्टेशन रोड पर शनिवार रात में सड़क किनारे एक किशोर की बाइक गिरी मिली तथा वह गंभीर रूप से घायल था, बाद में अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पोस्टमार्टम के बाद किशोर की रविवार शाम अंतेष्टि कर दी गई। तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला खेड़ा का राज पुत्र शेखर बाल्मीकि शनिवार शाम घर से बाइक लेकर गया था। उनके साथ मोहल्ले के ही दो युवक और भी थे। शनिवार देर रात में परिजनों को सूचना दी कि उनका बेटा राज नालापार सड़क किनारे पुलिया के पास पड़ा है। परिजन घायल को गंभीर हालत में लेकर नगर के दो निजी अस्पताल ले गए और वहां से बरेली ले गये। रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद राज का रविवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया।...