सोनभद्र, मई 28 -- घोरावल, हिटी। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बर कन्हरा मोड़ पर बीते दिनों ऑटो पलट जाने से उसमें सवार घायल किशोर की उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना 18 मई की शाम की बताई जा रही है। कोतवाली पर तहरीर देकर शिव प्रसाद निवासी कोलडीहवा-बर्दिया ने बताया कि उसका पुत्र सूरज टेंपो में बैठकर शाम के समय जा रहा था। तेज व लापरवाही पूर्वक टेंपो चलाकर चालक ने टेंपो को पलट दिया। उसमें सवार उसके पुत्र व अन्य लोग घायल हो गए। उसका पुत्र सूरज गंभीर रूप से घायल था, जिसका उपचार चल रहा था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा ने बताया कि शिव प्रसाद की तहरीर पर मंगलवार की देर शाम अज्ञात टेंपो चालक के विरुद्ध एक्सीडेंट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...