गोरखपुर, अक्टूबर 12 -- सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके में बाइक की टक्कर के बाद हुए विवाद में किशोर आकाश निषाद की मौत के मामले में पुलिस ने रविवार को चौथे आरोपी रिशु कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। सहजनवा थाना क्षेत्र के बनकटिया निवासी 14 वर्षीय आकाश निषाद पुत्र दिलीप निषाद अपने साथियों के साथ बाइक से दुर्गा पूजा का मेला देखने आया था। 30 सितंबर की रात कस्बा में बाइक की टक्कर के बाद कुछ युवकों के साथ विवाद हो गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपितों ने आकाश की पिटाई कर हत्या कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपितयों को जेल भेजा था। घटना में शामिल एक और आरोपित भलुआन निवासी रिशु कुमार को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...