हाजीपुर, सितम्बर 23 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के मुरौवतपुर में रविवार को सड़क दुर्घटना में घायल किशोर की इलाज के दौरान हुई मौत के बाद शव घर पहुंचने पर घटना से आक्रोशित लोगों ने मुरौवतपुर में हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग एनएच 122 बी को जाम कर दिया। लगभग डेढ़ घंटे तक सड़क पर यातायात पूरी तरह बंद रहा। जाम स्थल पर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार और पदाधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ। रविवार की दोपहर में बाइक के टक्कर से मुरौवतपुर पंचायत के वार्ड संख्या सात निवासी मो.नईम के 8 वर्षीय पुत्र जीशान गंभीर रूप से घायल हो गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। सोमवार को जब पोस्टमार्टम के बाद उसका शव घर पहुंचा तो घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर मुरौवतपुर में हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग को जाम...