पीलीभीत, मई 8 -- पीलीभीत। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चंदोई निवासी 14 वर्षीय सूरज पुत्र भूपराम मंगलवार सुबह घर का छज्जा गिर जाने से घायल हो गया था। उसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा था। उपचार के दौरान मंगलवार रात उसकी मौत हो गई। परिजनों ने जिला अस्पताल के चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। परिजनों का कहना था कि सूरज के दर्द की शिकायत होने पर डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। हंगामे की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिजनों को समझाबुझाकर शांत किया। सीएमओ डाक्टर आलोक शर्मा भी जिला अस्पताल पहुंच गए। समझाने के बाद परिजन बिना पुलिस या कोई अन्य कार्रवाई किए शव को अपने साथ वापस ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...