बिजनौर, मई 21 -- शेरकोट। खो नदी में नहाने के दौरान किशोर की मौत के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। हादसे के बाद पुलिस ने खो नदी बैराज पर नहाने पहुंचने वाले युवकों पर शिकंजा कस दिया है। पुलिस की सख्ती के बाद खो बैराज पर सन्नाटा पसरा गया। पुलिस ने हिदायत दी है कि यदि कोई भी युवक नहाते हुए पकड़ा गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। मंगलवार को दोस्तों के साथ खो नदी में नहाने गए मोहल्ला इमामबाड़ा निवासी शीराज पुत्र शाहिद 16 वर्ष की नहाते समय डूबने से मौत हो गई थी। किशोर की मौत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर दिखाई दिया। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए युवाओं के खो नदी में नहाने पर अंकुश लगाने पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी है। वहीं थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार व नगर इंचार्ज विपिन कुमार समय समय पर खो बैराज का गश्त कर रहे हैं। जिसका परिणाम हुआ...