बुलंदशहर, नवम्बर 20 -- थाना क्षेत्र के गांव में रजवाहे से मछली पकड़ने का आरोप लगा किशोर को पेड़ से बांधकर लाठी-डंडे से पीटने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। बिरौड़ी ताजपुर निवासी खुरसेद ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि मंगलवार सुबह उसका पुत्र इस्तेकार नौसाना गांव में वाइक से काम की तलाश में जा रहा था। नैथला हसनपुर रजवाहे पर कुछ बच्चों को मछली पकड़ते देख इस्तेकार वहां रुक गया। तभी नैथला हसनपुर निवासी चन्द्रशेखर,महेश उर्फ गोलू व सुमन्त ने मछली पकड़ने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज कर बाइक से चावी निकाल ली। विरोध करने पर तीनों ने पेड़ से बांधकर लाठी-डंडे से मारपीट कर बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। आरोपियों ने घटना की वीडियो बना स्वयं ही वायरल कर दी।थाना प्रभारी बल...