औरंगाबाद, जून 26 -- बारुण थाना क्षेत्र के जानपुर गांव में बुधवार की रात प्रेम प्रसंग में एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान जानपुर गांव निवासी मनोज पासवान के इकलौते 16 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार के रुप में की गई है। परिजनों ने बताया कि आरोपी महेंद्र यादव के घर से शव को बरामद किया गया। हिमांशु पर धारदार हथियार से वार कर उसकी निर्मम हत्या की गई है। पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही हत्या मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मृतक के पिता ने थाने में आवेदन देते हुए बताया कि उनका पुत्र हिमांशु कुमार रात्री में करीब साढ़े नौ बजे घर से बाहर पेशाब करने के लिए निकला था। गांव के पांच लोगों ने हिमांशु कुमार को पकड़ लिया और खींचकर अपने घर की तरफ ले गये। हिमांशु चिल्लाने लगा तो वे लोग दौड़े। उक्त ...