पीलीभीत, जून 14 -- बीसलपुर। खण्डेपुर में ट्रैक्टर से कुचल कर छात्र की मौत पर केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए पुलिस को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव खांडेपुर निवासी राजेश गंगवार का पुत्र उत्कर्ष गंगवार जो कक्षा पांच का छात्र है। बीते बुद्धवार को वह अपने निर्माणाधीन मकान पर काम कर रहे लोगों के लिए पानी लेकर जा रहा था। तभी ट्रैक्टर से कुचल कर उसकी मौत हो गयी। केन्द्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त कर पुलिस को कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...