बरेली, नवम्बर 13 -- बरेली। जिला अस्पताल की लैब में बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां किशोर की जांच रिपोर्ट में हीमोग्लोबीन शून्य लिख दिया गया। जबकि मरीज को बुखार था। डॉक्टर ने रिपोर्ट देखी तो चौंक गए और मरीज को तत्काल दोबारा जांच कराने को कहा। मरीज भी रिपोर्ट देखकर काफी आशंकित था। अस्पताल की ओपीडी में बुखार होने पर 17 वर्ष के राशिद ने फिजिशियन को दिखाया था। उसने दवा देने के साथ ही उसे ब्लड जांच कराने को कहा। राशिद ने बीते एक नवंबर को पैथलाजी में ब्लड सैंपल दिया जिसकी रिपोर्ट तीन नवंबर को आई थी। जब वह बुधवार को जांच रिपोर्ट लेकर ओपीडी में दिखाने गया तो उसकी रिपोर्ट देखकर डॉक्टर चौंक गए। लैब ने जो जांच रिपोर्ट दी थी, उसमें राशिद के शरीर में हीमोग्लोबीन शून्य लिखा था। डॉक्टर ने उसकी तबियत के बारे में पूछा तो उसने बताया कि बुखार होने पर वह इलाज ...