गाजीपुर, दिसम्बर 5 -- गाजीपुर। महिला कल्याण विभाग की त्रैमासिक जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में शुक्रवार को कार्यालय में हुई। इसमें सीडीओ ने कहा कि बाल सुधार गृह में रहने वाले किशोरों की काउंसलिंग कर उन्हें सही रास्ते पर लाया जाए। बैठक में बाल कल्याण में देखरेख और संरक्षण से संबंधित विभागीय प्रगति तथा बाल कल्याण समिति के सम्मुख प्रस्तुत करते हुए प्रकरण पर चर्चा की गई। इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय सोनी सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...