उरई, जुलाई 18 -- कोंच। प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान डाक्टर की लापरवाही से हुई मौत के मामले में मृतक किशोर के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय मांगा है। कोंच कोतवाली क्षेत्र के गांधी नगर निवासी रामू पुत्र पंचम प्रजापति ने गुरुवार दोपहर पुलिस को शिकायती पत्र दिया। इसमें बताया कि वह पुताई का कार्य करता है। घटना 14 जुलाई की है। जब 11 वर्षीय पुत्र विवेक को अचानक पेट में दर्द व उल्टी हुई। इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में पुत्र को भर्ती कराया। जहां उसकी जांच कराई व बोतल लगवाई। इंजेक्शन भी लगाया गया। जिसके बाद डॉक्टर ने दवा दी और मैं अपने पुत्र को घर ले आया और रात को दवा खिलाने के बाद मेरा का पुत्र सो गया, वही मध्यरात्रि रात्रि करीब 2 बजे उसे देखा, तो उसके मुंह से व नाक से झाग आने लगा था, जिसके बाद मैं उसे लेकर अस्पताल आया। तब उन्होने अस्प...