गाज़ियाबाद, दिसम्बर 29 -- लोनी। थाना क्षेत्र में घर में संचालित की जा रही फैक्टरी में बल्ब तोड़ते समय किशोर की आंख में कांच के महीन कण जा लगे। आरोप है कि फैक्टरी मालिक पहले उपचार कराने का आश्वासन देता रहा, लेकिन बाद में मना कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़िता रेखा देवी ने बताया कि 11 अगस्त को विजयपाल ने घर आकर दोनों नाबालिग पुत्रों तुषार और संदीप को काम पर बुला लिया। इस दौरान छोटे बेटे की आंख में कांच के महीन कण लग गए। आंख में दर्द बढ़ने पर परिजन पुत्र को दिल्ली के एम्स अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने आंख का ऑपरेशन करने की बात बताई। ऑपरेशन का पता चलने पर फैक्टरी मालिक ने इलाज का खर्च देने से इंकार किया। फैक्टरी मालिक के पुत्र दीपक ने जान से मारने की धमकी दी। अधिवक्ता से नोटिस भिजवाने पर आरो...