चाईबासा, दिसम्बर 22 -- मझगांव। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझगांव में राष्ट्रीय किशोर-किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरकेएसके) के तहत साथिया एवं सहियाओं को छ: दिवसीए गैर आवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान 19 वर्ष तक के किशोर-किशोरियों से जुड़े छह प्रमुख बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी़ प्रशिक्षक अंजु मुन्डा,सुमन पुरती,महेंद्र पाट पिंगुवा,अमरदिप बानरा ने आरकेएसके के अंतर्गत पोषण, यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य, गैर संचारी रोग, नशा का दुरुपयोग, मानसिक एवं भावनात्मक स्वास्थ्य, चोट और हिंसा जैसे विषयों पर जानकारी दी. साथ ही किशोरावस्था में होने वाली विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं और उनसे बचाव के उपायों के बारे में भी बताया गया. प्रशिक्षण के उपरांत किशोर-किशोरियों से प्रशिक्षण में सीखे गये विषयों के आधार पर भविष्य की योजना पर चर्चा की गयी. कार्...